नशा हटाओ-जीवन बचाओ आंदोलन के संयोजक सामश्रवा आर्य ने ढकना में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के ढकना में नशे के खिलाफ लोगों को प्रेरित किया गया। नशा हटाओ-जीवन बचाओ आंदोलन के संयोजक जीआईसी सिप्टी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के दौरान बच्चों सहित युवाओं को कार्यक्रम स्थल के परिसर एवं परिवेश को स्वच्छ और नशामुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें संकल्प भी दिलाया गया।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष शिक्षक प्रकाश भंडारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संयोजक आर्य ने कहा कि आयोजन स्थल के वातावरण को स्वच्छ, स्वस्थ एवं नशामुक्त बनाने में हम सभी क्षेत्रवासियों की अहम भूमिका होती है। क्योंकि हमारे आचरण एवं व्यवहार का प्रभाव ही कार्यक्रम की सार्थकता व सफलता को सिद्ध करता है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन सिंह बडोला, कैलाश सिंह नरियाल, बलवंत भंडारी, निकिता, किरन, गौरी, राखी, साक्षी, रिया, पुष्पा, निर्मला, गुंजन, स्नेहा, अंकिता,अंकित, संजय, सुनील, नकुल, दिनेश, आयुष, गौरव व अक्षित आदि युवा किशोर मौजूद थे।