


ADM ने अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया
पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में आज चलेगा सघन स्वच्छता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। 15 मार्च से पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला शुरू होगा। मेला शुरू होने से पूर्व आज 12 मार्च को सीडीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनबसा, टनकपुर और मां पूर्णागिरि यात्रा मार्ग पर सघन स्वच्छता अभियान चलाएंगी।
कलक्ट्रेट में पूर्णागिरि मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में 11 मार्च को ADM जयवर्धन शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और यात्रा मार्ग, पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालयों की व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को हर हाल मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई। ADM ने कहा कि ककरालीगेट से पूर्णागिरि धाम तक मार्ग स्वच्छ और मार्ग में लाइटिंग, स्नानागार, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था दुरुस्त हो। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, भीड़ नियंत्रण, CCTV कैमरों की निगरानी, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में CDO संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत के AMA तेज सिंह, CMO डॉ. देवेश चौहान, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन, लोनिवि के EE मोहन चंद्र पलड़या, AE लक्ष्मण सिंह सामंत, UPCL के EE विजय कुमार सकारिया, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



