


अपर निदेशक ने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नरियालगांव में निर्माणाधीन प्रशिक्षण केंद्र को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने लोहाघाट के मॉडल पशु चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। कहा कि पशु चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे का भी उपयोग किया जाए।
बाद में उन्होंने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नरियालगांव में निर्माणाधीन प्रशिक्षण केंद्र, उपचार बैंक, हाइड्रोफोनिक मशीन एवं लिंग वर्गीकरण वीर्य से उत्पन्न बछियों का निरीक्षण कर प्रक्षेत्र का लाभ स्थानीय पशुपालन को दिलाने के साथ बद्री गाय के संवर्धन के लिए काम करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी के दौरे के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल, परियोजना निदेशक जीएस खड़ायत, डॉ. जेपी यादव, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अतुल शर्मा, रमेश चंद्र पांडेय, सचिन पुनेठा आदि साथ थे।


