बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों पर होगा एक्शन…रोड हादसों से बचाव के लिए कई कदम उठाए

अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने दिए कई निर्देश
सराहनीय कार्य करने वाले 10 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। 13 दिसंबर को पुलिस लाइन में हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने शीत काल में पाले व कोहरे से सड़क दुर्घटनाओं के खतरों को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय करने की मातहतों को हिदायत दी। बैठक में पुलिस अधिकारी-कर्मियों की समस्याओं को सुन निस्तारण के प्रयास भी किए गए।
मासिक बैठक के प्रमुख बिंदुः
1.पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई। सभी अधिकारी-कर्मियों से उनकी निजी, पारिवारिक अथवा अन्य प्रकार की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया।
2.विगत माह में ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय/उत्कृष्ट* कार्य करने वाले 10 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
3.पुलिस मुख्यालय व रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शतप्रतिशत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
4.जनपद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन मे कराए जा रहे पुलिस आरक्षी दक्षता भर्ती परीक्षा के प्रशिक्षण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर अभ्यर्थियों को जोड़े जाने के लिए निर्देशित किया गया।
5.आपदा एवं दुर्घटनाओं में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए जाने हेतु सभी थानो में QRT (quick Responce Team) का गठन करने और सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत उपलब्ध सही तथा खराब आपदा उपकरणों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
6.सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने, शीतकाल के दौरान कोहरे से वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, सड़क मार्ग पर साइन बोर्ड लगाए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किये जाने, नशे तथा साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सजग करने, बाहरी व्यक्तियों/किराएदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, CCTNS प्रोजेक्ट के अंतर्गत online GD/ सभी पोर्टलों को शत-प्रतिशत भरे जाने, लंबित मालों/अभियोंगो/विवेचनाओं/ शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मौजूद थे अधिकारी-कर्मीः
चंपावत की CO वंदना वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हयात सिंह, SOG प्रभारी मनीष खत्री, वाचक दीवान सिंह जलाल, LIU प्रभारी दिनेश चंद्र, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन पंत, साइबर सैल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल, प्रधान लिपिक दीपा बिष्ट,आंकिक खिलेश राम के अलावा सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /शाखा प्रभारी, यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मी। सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूचीः
1-उप निरीक्षक कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठासाहिब।
2-अपर उप निरीक्षक बुद्धिबल्लभ थाना टनकपुर।
3-हेड कांस्टेबल 87 नागरिक पुलिस रमेश नाथ गोस्वामी थाना पाटी।
Best Employee of the November month 2024
1-हे०कानि० 82 नागरिक पुलिस हरीश नाथ थाना रीठासाहिब।
2-कांस्टेबल 307 नागरिक पुलिस बीर सिह थाना रीठासाहिब।
3- कांस्टेबल 295 नागरिक पुलिस मनोज कुमार थाना रीठासाहिब।
4- कांस्टेबल 146 नागरिक पुलिस नवल किशोर SOG
5- कांस्टेबल 355 नागरिक पुलिस कविराज सिंह कोतवाली चंपावत।
6- कांस्टेबल 331 नागरिक पुलिस चंद्र सिंह पुलिस लाइन।
7- ओ०पी० हेमा भट्ट पुलिस कार्यालय।

error: Content is protected !!