BOP छोड़ चुपचाप घर जाने वाले SSB जवान पर कार्रवाई होगी

तीन अप्रैल से गायब कलढुंगा BOP के हेड कांस्टेबल विवेकानंद मौर्या के अपने गांव पहुंचने की तस्दीक हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नेपाल सीमा पर स्थित कलढुंगा बीओपी (border outpost) में तैनात एसएसबी का तीन दिन से लापता जवान अवकाश लिए बगैर अपने घर चल दिया। मूल रूप से ओडिशा के कोरापुट जिले के रहने वाले इस जवान के अपने घर पहुंचने की पुष्टि जवान के परिजनों ने की है। कलढुंगा बीओपी में एक साल से तैनात 39 साल के हेड कांस्टेबल विवेकानंद मौर्या ( निवासी ओडि़शा के कोरापुट जिले के मुंडागुड़ा, सोमल गुडे) तीन अप्रैल से लापता थे। जवान को खोजने के लिए एसएसबी की गश्ती टीम ने पूरा बॉर्डर छान मारा लेकिन जवान का कहीं सुराग नहीं लगा था। एसएसबी के उपनिरीक्षक सूरज लाल की ओर से गुमशुदगी को लेकर टनकपुर थाने में तहरीर दी गई थी। बाद में जवान की लोकेशन ओडि़शा के आसपास मिली थी। अलबत्ता अब जवान के ओडि़सा अपने घर पहुंचने की पुष्टि परिजनों ने की है। एसएसबी की पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह का कहना है कि बगैर अनुमति कार्यक्षेत्र छोड़ने वाले जवान पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!