नियमों का मखौल उड़ाने पर 116 वाहन चालकों पर एक्शन

चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्टंटबाजी करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 21050 रुपये का जुर्माना वसूला गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्टंटबाजी करने वाले और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों के चालान, 8 वाहन सीज और 17 वाहनों का कोर्ट चालन किया गया।
स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स, यातायात नियमोें का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि अभियान के दौरान चंपावत जिले के विभिन्न थानों में कुल 116 वाहन चालकों को यातायात तथा पुलिस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए 8 वाहन सीज़, 17 कोर्ट चालान और 21050 रुपये जुर्माना वसूला गया।

error: Content is protected !!