कुछ युवाओं ने जोखिम के बीच आग बुझाई, आग लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। बाराकोट के मल्ली ग्वीनाड़ा के जंगलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने जंगल में आग लगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है। रविवार को ग्वीनाड़ा के जंगलों में एकाएक आग भड़क गई। चीड़ बहुला जंगल में तेज हवा के साथ आग ने बडे़ हिस्से को अपनी जद में ले लिया। क्षेत्र के युवा बासु जोशी, नवीन जोशी सहित कुछ लोगों ने जंगल में आग भड़कते देख खतरे के बीच फायर लाइन खींची और झाडिय़ों से पीटकर आग पर काबू पाया। उन्होंने वन विभाग से अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं काली कुमाऊं के वन क्षेत्राधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग लगाने वालों का पता चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।