अग्निशमन दस्ते और वन कर्मियों ने बुझाई, काफी वन संपदा का नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट नगर से लगे बनीगांव के जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जंगल में लगी भीषण आग से काफी वन संपदा जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल और वन कर्मियों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। 16 मई की सुबह अराजक तत्वों ने बनीगांव के जंगल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और जंगल के काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल में आग लगने से क्षेत्र में धुंए का गुबार फैल गया। कई घंटों तक जंगल धूं धूंकर जलते रहे। जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्रिशमन अधिकारी चंदन राम के दिशा निर्देशन पर दमकल कर्मी भैरव सिंह, पारस वर्मा, उमेश कुमार, नारायण बोरा ने मौके पर पहुंच कर लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से बांज, बुरांश, फल्यांठ, उतीश, चीड़ के छोटे छोटे पौधे जलकर राख हो गए। रेंजर दीप जोशी ने बताया कि आग लगाने वालों का पता लगा कर कार्रवाई की जाएगा।