बनबसा क्षेत्र की एक दुकान से चोरी करने वाला शाहजहांपुर का आरोपी गिरफ्तार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा रेलवे फाटक के नजदीक बर्तन की कच्ची दुकान से 5 दिसंबर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। आरोपी चोरी के इस सामान को बेचने की फिराक में था।
5 दिसंबर की रात मोहम्मद अखलाक (निवासी खटीमा) की बनबसा में रेलवे गोदाम के पास की दुकान में हुई थी। 7 दिसंबर को बनबसा के उप निरीक्षक दिलवर सिंह पुलिस टीम के साथ रेलवे गोदाम भजनपुर क्षेत्र में ड्यूटी पर थे, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसके कब्जे से एक प्रेस तथा एक मिक्सी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति (रवि उर्फ गण्ठा (29) निवासी ग्राम बिरिया, जलालाबाद, शाहजहांपुर, हाल निवासी मीना बाजार थाना बनबसा) ने बरामद माल को मोहम्मद अखलाक की दुकान से चोरी करना कबूला। बरामद माल के आधार पर थाना बनबसा में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (2)/331(4)/317 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।