असम से गिरफ्तार हुआ online ठगी का आरोपी

256500 रुपये की ऑनलाइन ठगी का है आरोप, गिरफ्तार कर पुलिस ने नोटिस तामील कराया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 256500 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। इसे लेकर लोहाघाट थाने में अनजान व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना में आरोपी के असम राज्य के होने का पता लगा।

ऑनलाइन ठगी के मामले में प्रकाश में आए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बनबसा के अपर उप निरीक्षक विनोद कुमार, के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसाम भेजा गया। सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी पतारसी करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी अनुवर मुल्लाह पुत्र करम मुल्लाह, निवासी हावली नगरजर, थाना हावली, जिला बरवेटा, असम को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, थाना टनकपुर, कानस्टेबल रविंद्र वर्मन, महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल, हेड कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, आशा गोस्वामी शामिल थे।

error: Content is protected !!