
लखीमपुर का रहने वाला है टनकपुर से चोरी करने का आरोपी युवक
CCTV फुटेज और गहन छानबीन से हुआ खुलासा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पुलिस ने बीते शनिवार को मुख्य बाजार की एक दुकान से तीन मोबाइल फोन चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि एक पखवाड़े के दौरान वह पांच मोबाइल फोन चोरी कर चुका है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि लगातार फोन चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसने दुकानों के CCTV फुटेज जुटाए और गहन छानबीन की। फोन चोरी में शामिल 19 वर्षीय आकाश निवासी औरंगाबाद लखीमपुर, उत्तर प्रदेश को आज 25 अगस्त को रेलवे क्रासिंग अंडर पास के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि यहां काम के सिलसिले में आया है। आरोपी की पहचान एक फुटवियर की दुकान में लगे CCTV कैमरे की मदद से की गई। इसी दुकान से उसने 3 मोबाइल फोन चुरा लिए थे। बताया कि वह शातिराना अंदाज में दुकानों की रेकी करने के बाद मोबाइल चोरी करता था। पकड़े गए युवक के पास से चाेरी के पांचों मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।

