
एक मृतक पीलीभीत का मिस्त्री, दूसरा निर्माण कराने वाली कंपनी का इंजीनियर
टनकपुर के अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में महिला छात्रावास के लिए बनाया जा रहा था सेप्टिक टैंक
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन शौचालय सेप्टिक टैंक की सटरिंग खोलने के दौरान निर्माणदाई संस्था के एक इंजीनियर सहित दो लोगों की मौत हो गई। ये सेप्टिक टैंक छात्रावास के लिए बनाया जा रहा था। मृतकों में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस घटना से कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर के छीनीगोठ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रावास के लिए शौचालय के पिट का निर्माण कराया जा रहा था। कुछ समय पहले पिट का लेंटर डाला गया था। इस लेंटर के लिए डाली गई सटरिंग को आज 7 सितंबर अपरान्ह को खोला जा रहा था। सटरिंग को खोलने के दौरान मिस्त्री हसन पुत्र तौकीर रजा (24) निवासी ग्राम नौगांव तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत पिट में गया, लेकिन वापस नहीं आया। काफी देर तक मिस्त्री के नहीं लौटने पर निर्माण करा रही कंपनी के इंजीनियर शिवराज चौहान (28) पुत्र प्रेम ङ्क्षसह निवासी चगेटी भनौली दन्या जिला अल्मोड़ा भी पिट में गए। दोनों के अचेत होने की जानकारी पुलिस और अस्पताल को दी गई। पिट 10 फीट गहरा, 8 फीट लंबा और 6 फीट चौड़ा था।
सूचना मिलने पर पुलिस, फायर, एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों अचेत लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया। आननफानन में उप जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट महेश भट्ट और आपात सेवा 108 की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। दोनों बेहोश लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या मौत की वजह दम घुटना है। अलबत्ता असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदन वर्मा ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।



