टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगदा के पास हुआ हादसा
प्राथमिक इलाज के बाद 2 घायल रेफर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगदा के पास पिकअप जीप पलटने के बाद विपरीत दिशा से आ रही कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से कार में सवार 4 लोग चोटिल हो गए। सभी चारों घायलों को लोहाघाट के उप जिला अस्पताल लाया गया। यहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एनएच पर सिंगदा बागधारे के पास 23 जून की पूर्वान्ह गाजियाबाद से पिथौरागढ़ जा रही पिकअप (यूपी 38 टी 9221) जीप एकाएक बेकाबू होकर सड़क पर पलटने के बाद रपटते हुए पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (यूके03बी1514) से जा टकराया। हादसे में कार सवार शेखर चंद निवासी बनबसा, उनकी पत्नी रश्मि चंद और उनके बेटे शौर्य और सक्षम घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार और एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि चारों घायलों को 108 सेवा के एंबुलेंस से लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉ. दीक्षा ने बताया कि रश्मि चंद और शौर्य को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें हॉयर सेंटर जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया। हादसे में पिकअप जीप चालक रिंकू कुमार निवासी चंदौसी और शुभम निवासी हरियाणा को मामूली खरोंच आई।