NH पर ACCIDENT…अपने ही कैंटर की चपेट में आए Driver की मौके पर मौत

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरना-संतोला में कैंटर रोकने के बाद टायर पर पत्थर लगा रहा था चालक
एकाएक कैंटर के आगे बढ़ने से हुई चालक पंकज कुमार की मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए कैंटर हादसे में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। चालक कैंटर को रोकने के बाद टायर में पत्थर लगाने के लिए गया था। इसी बीच कैंटर के एकाएक आगे बढ़ जाने से चालक की मौत हो गई।
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक 15 फरवरी की रात करीब 9.45 बजे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के पास गुरना-संतोला में कैंटर (UK04CB7320) की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। चालक पंकज कुमार (30) पुत्र डिकर राम निवासी गिरी तहसील बाराकोट कैंटर को रोकने के बाद ओट के लिए टायर में पत्थर लगा रहा था, इसी दौरान कैंटर एकाएक आगे बढ़ गया। और चालक पंकज कुमार की मौके पर मौत हो गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया है। बताया गया है कि मृत चालक के दो बच्चे हैं। एकाएक हुए इस वाकये से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

error: Content is protected !!