लोहाघाट में नदी में गिरा कैंटर, Driver के दबे होने का अंदेशा

चंपावत जिले में लगातार दूसरे दिन हादसा, टनकपुर -पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के नजदीक आक्कलधारा के पास कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल चंपावत जिला अस्पताल भर्ती, लापता चालक लीलाधर भट्ट की हो रही तलाश, सीमेंट व सरिया लेकर लोहाघाट जा रहा था कैंटर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। साल 2024 के आखिरी दिन की तरह ही नए वर्ष 2025 के पहले दिन भी चंपावत जिले में सड़क दुर्घटना हुई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के नजदीक आक्कलधारा के पास एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोहावती नदी में कैंटर के लुढ़कने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि कैंटर का चालक लापता है। चालक की तलाश की जा रही है। चालक के कैंटर के नीचे दबे होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक टनकपुर से लोहाघाट जा रहा एक कैंटर (UK 04CC 7477) 1 जनवरी की रात करीब 9.25 बजे NH पर लोहाघाट अक्कलधारा के पास असंतुलित होकर लोहावती नदी में गिर गया। बताया गया कि कैंटर सीमेंट व सरिया लेकर आ रहा था। हादसे की भनक लगने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच बचाव और राहत कार्य में जुटी। दुर्घटना में मोनू राय निवासी रायनगर चौड़ी लोहाघाट जख्मी हो गए। घायल को चंपावत जिला अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाँक्टर प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं चालक का अभी तक पता नहीं चल सका है। चालक अमोड़ी क्षेत्र का लीलाधार भट्ट (24) बताया गया है। लापता चालक की तलाश की जा रही है। ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक कैंटर के नीचे दबा हो सकता है। कैंटर को हटाने के लिए घटनास्थल पर हाइड्रा क्रेन भेजी जा रही है।
31 दिसंबर को खटीली-वैला रोड पर एक कैंपर वाहन के खाई में लुढ़कने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। और एक दिन बाद 1 जनवरी को NH पर लोहाघाट अक्कलधारा के पास कैंटर नदी में गिर गया।

error: Content is protected !!