चकरपुर में हादसा…चंपावत के सूरज जोशी की मौत

ट्रक और दोपहिए में हुई टक्कर
दूसरा बाइक सवार पवन बिष्ट गंभीर, भोजीपुरा में चल रहा इलाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/खटीमा। सितारगंज- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकरपुर के पास ट्रक और दोपहिए में हुई टक्कर से चंपावत निवासी एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी है। प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को भोजीपुरा अस्पताल ले जाया गया है। बाइक सवार दोनों युवक चंपावत के रहने वाले हैं।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि चंपावत के सूरज जोशी और पवन बिष्ट 29 अप्रैल की शाम को बाइक से खटीमा जा रहे थे। तभी सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकरपुर के पास एक ट्रक से टक्कर लग गई। टक्कर लगने से चंपावत के जोशी टैंट हाउस के स्वामी भवानी दत्त जोशी के बेटे सूरज जोशी (19) की मौत हो गई। जबकि व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट के बेटे पवन बिष्ट (20) गंभीर रूप से चोटिल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद पवन को भोजीपुरा अस्पताल रेफर किया गया। सूरज की मौत की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूरज जोशी ( फाइल फोटो)
पवन बिष्ट।
error: Content is protected !!