ACCIDENT कंडक्टरविहीन बस NH पर पलटी… 3 यात्री चोटिल

रोडवेज की बस टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिन्याड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई, ब्रेक फेल होने से बस हुई हादसाग्रस्त, दूसरी बस से पिथौरागढ़ रवाना किए गए मुसाफिर
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज की एक बस सिन्याड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 10 मार्च की सुबह बस के सड़क पर ही पलटने से 3 यात्री घायल हो गए। बस में 22 महिलाएं और 4 पुरुष यात्री थे। आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बिना कंडक्टर यह बस टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी।
NH पर टनकपुर से 31 किलोमीटर दूर सिन्याड़ी के पास रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की बस (UK07 PA3201) सड़क पर पलट गई। बस चालक चंद्र सिंह के मुताबिक ब्रेक फेल होने से बस हादसाग्रस्त हो गई। 3 यात्री इंद्रा राठौर, हेमा तिवारी व कल्पना सिंह मामूली रूप से चोटिल हो गई। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से पिथौरागढ़ रवाना किया गया।

error: Content is protected !!