2024 बीतने से 5 घंटे पूर्व हादसा…कैंपर वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत

खटोली-वैला सड़क पर वैला के पास हुई दुर्घटना
वैला गांव के 50 साल के टीका राम जोशी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत। वर्ष 2024 बीतने के महज 5 घंटे पहले चंपावत जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कैंपर वाहन बेकाबू होकर खटोली-वैला रोड से खाई में लुढ़क गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में कैंपर में अकेले सवार चालक की मौत हो गई।
आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक खटोली-वैला सड़क पर 31 दिसंबर की देर शाम करीब पौने सात बजे वैला के पास एक कैंपर वाहन (UK 03TA 1681) खाई में गिर गई। कैंपर में अकेले चालक थे। हादसे में कैंपर चला रहे टीका राम जोशी (50) पुत्र दुर्गादत्त जोशी निवासी वैला चंपावत बुरी तरह घायल हो गए थे। ग्रामीण आननफानन में उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन वैला से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में खटोली के पास जख्मी चालक की मौत हो गई। दुर्घटना की भनक लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र में भी लोग गमगीन हैं।

टीका राम जोशी। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!