सिर में चोट लगने से एक श्रमिक को हायर सेंटर रेफर किया
बनबसा के गढ़ीगोठ के पास कैंपर के एक टायर के पत्थर के ऊपर आने से हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा/टनकपुर। नेपाल सीमा पर बनबसा में बन रहे ड्राइ पोर्ट में काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही कैंपर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 17 मजदूर चोटिल हो गए। घायल मजदूरों को टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। अधिक चोटिल एक श्रमिक को रेफर किया गया।
बनबसा में गढ़ीगोठ पुल के पास 23 फरवरी की सुबह केला फैक्ट्री के समीप कैंपर यूपी 84 टी 6533 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोड़ में तेजी से गुजर रही कैंपर के एक टायर के पत्थर के ऊपर आने से दुर्घटना हुई। कई मजदूर वाहन के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने मजदूरों को निकाल तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गोरखपुर जिले के कुशीनगर निवासी राजेश मल (42), श्यामदेव यादव (45), आदेश यादव (25), रितेश यादव (29), बाबूदीन (28), नागेंद्र कुशवाहा (28), झबरू (45) और दिनेश (40), जग्गा सिंह (30) निवासी बिलासपुर रामपुर, राकेश यादव (35) निवासी जामनगर आगरा, विकास (26), रवींद्र (36), पप्पू (35), रामकृपाल (39), दिनेश सिंह (45), रमेश प्रसाद (35), राजेश भगत (36) निवासी गोपालनगर बिहार जख्मी हो गए। घायलों को उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. सिकंदर यादव ने इलाज किया। सिर में चोट लगने के कारण एक मजदूर दिनेश को हायर सेंटर रेफर किया गया। ठेकेदार सुनील यादव ने बताया कि रेफर श्रमिक का सीटी स्कैन कराया गया है और वह ठीक है।