महाविद्यालय को PG कॉलेज का दर्जा दो…धरना जारी

टनकपुर में ABVP कार्यकर्ता का कई मांगों को लेकर छात्रों का आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) कार्यकर्ताओं ने आज 23 अगस्त को भी धरना जारी रखा। परिषद लंबे समय से महाविद्यालय को पीजी का दर्जा दिलाने की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। इसके अलावा एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू करने, एनसीसी की यूनिट स्थापित करने, पुस्तकालय में पर्याप्त एवं नवीनतम पुस्तकों की व्यवस्था करने, खेल बजट में इजाफा करने, कंप्यूटर लैब को आधुनिक उपकरणों से लैस करने, गेस्ट फैकल्टी व रिक्त पदों पर नियुक्ति शीघ्र करने की मांग की जा रही है। मांगे पूरी नहीं होती तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई है। धरना देने वालों में एबीवीपी के नगर मंत्री सनी यादव, पवन जोशी, अंकित नाथ, प्रियांशी पाल, सोनी, दीया पार्की आदि शामिल थे। इधर प्राचार्य डॉ. अनुपम तिवारी का कहना है कि कुछ मांगें जो उनके स्तर की थी मान ली गई हैं। अन्य मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सफाई के लिए नगर पालिका से पत्राचार की जा रही है।

error: Content is protected !!