DGREE COLLEGE की झोली न रहे खाली…CM धामी से मिले ABVP कार्यकर्ता

टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने सहित कई मांगों का ज्ञापन दिया

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की समस्याओं को लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के एक शिष्टमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं के निस्तारण की मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। ABVP नेता मनीष सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में सीटें बढ़ाने सहित महाविद्यालय को पीजी का दर्जा दिए जाने, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय सृजित किए जाने, प्राध्यापकों की नियुक्ति करने की मांग की। छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र ही इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष नितिन मंगला, छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट, परिषद के तहसील संयोजक समीर सिंह, पूर्व जिला सह संयोजक मयंक पंत, छात्र संघ सचिव नेहा महर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सौरभ पांडे आदि शामिल थे।  

error: Content is protected !!