
पाटी क्षेत्र के बिगराकोट गांव की घटना
नदी के किनारे पड़ी काली पॉलिथीन के भीतर हाथ डालने से एकाएक हुआ विस्फोट
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के एक ग्रामीण के हाथ में विस्फोटक फटने से बुरी तरह से एक हाथ लहूलुहान हो गया है। जख्मी व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में इलाज करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बिगराकोट गांव के दीप जोशी (45) आज 30 अगस्त को नदी गए थे। नदी के किनारे पड़ी काली पॉलिथीन के भीतर उन्होंने हाथ डाला, तो एकाएक विस्फोट हो गया। इससे उसका दाया हाथ कलाई से आगे उड़ गया। गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। डॉ. ज्योति और फार्मासिस्ट प्रकाश खड़ायत ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दीप जोशी को चंपावत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक की हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ब्लास्ट कैसे हुआ, अभी यह पता नहीं चल सका है।

