बनबसा में फंदे में लटका मिला युवक…आत्महत्या का अंदेशा

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
मौत की वजह स्पष्ट नहीं लेकिन प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में एक युवक फंदे से लटका मिला। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। अलबत्ता मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक 29 मार्च की रात बनबसा के पचपकरिया निवासी राहुल कुमार (24) पुत्र स्वर्गीय पूरन राम का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से बाहर निकाला। मृतक राहुल के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। बनबसा पुलिस के मुताबिक टनकपुर में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!