बकरी चराने गई महिला तेज बहाव में बही

टनकपुर की शारदा नदी में बही, खोजबीन में जुटी SDRF
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। शारदा नदी के पास बकरी चराने गई एक महिला तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है।
टनकपुर के खेतखेड़ा की रहने वाली देवकी मिश्रा (45) पत्नी प्रमोद मिश्रा 14 अगस्त को बकरी चराने शारदा नदी गई। इसी दौरान महिला तेज बहाव में असंतुलित हुई और बह गई। शोर-शराबा मचने पर कुछ लोग महिला को बचाने दौड़े लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलने पर आननफानन में SDRF की टीम मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन में जुट गई है। बहरहाल महिला के परिजन आशंकित हैं।

error: Content is protected !!