हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र का मामला, बच्चों के विवाद में ग्रामीण की ईंटों से पीट पीटकर हत्या
देवभूमि टुडे
रुड़की। रूड़की के टांडा भनेड़ा गांव में ईंटों से पीट-पीटकर एक ग्रामीण का कत्ल कर दिया। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक थाने तक तहरीर नहीं पहुंची है।
मंगलौर कोतवाली के टांडा भनेड़ा गांव में 28 मई की रात कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे। खेल खेल में बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच बच्चों के परिजन भी मौके पर आ गए। देखते ही देखते बच्चों के विवाद में उनके परिजन भी कूद पड़े। बहस के बाद बवाल और फिर जमकर मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के अनीस के सिर और सीने पर ईंटों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अनीस को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। शव पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।