लोहाघाट के विधायक के भाई और ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी से ठगी करने वाला एक आरोपी पुलिस ने दबोचा सीमेंट की खरीद के नाम पर 29 अक्टूबर को हुई थी 23.60 लाख रुपये की ONLINE ठगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भाई और नामी ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी से ठगी करने वाला एक आरोपी बिहार से दबोचा गया। अलबत्ता मुख्य आरोपी की पुलिस को अब भी तलाश है।
29 अक्टूबर को लोहाघाट हथरंगिया निवासी दिलीप सिंह अधिकारी ने सीमेंट की खरीद के नाम पर 23.60 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी होने की तहरीर दी थी। ठग ने अपने आप को एक सीमेंट कंपनी का एजेंट बता ये रकम ठगी थी। यह राशि ठेकेदार ने 10 हजार सीमेंट के बैग खरीदने के लिए ठग के बैंक खाते में 23.60 लाख रुपये ट्रांसफर की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लोहाघाट के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी विकास राउत निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी राजेश रंजन निवासी ग्राम झोर, थाना वारिसलीपुर, बिहार को धारा 35 (3) BNS के तहत नोटिस तामिल कराया गया है। लेकिन अभी घटना में शामिल मुख्य आरोपी धर्मेंद्र महतो निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार की तलाश है। विकास से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि साइबर ठगी का मास्टर माइंड धर्मेंद्र महतो है। जिसके एवज में महतो से उसे रुपये मिलते थे। आरोपी से घटना में प्रयोग किए गए 2 मोबाइल और 3 सिम बरामद हुई है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में SOG प्रभारी मनीष खत्री, एसआई हरीश पुरी, मतलूब खान, रितेश बोहरा, पवन कुमार, सूरज कुमार, गिरीश भट्ट शामिल थे।