नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र का गांव है कारी
एसडीएम सौरभ असवाल, भू-वैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट सहित कई अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र की कारी गांव को जाने वाली सड़क पिछले दिनों हुई भारी बारिश में बुरी तरह से धंस गई है। इस सड़क से आवाजाही पर तो असर पड़ ही रहा है, धंसाव से सड़क को व्यापक खतरे का अंदेशा भी जताया जा रहा है। धंसाव से बचाव के लिए चंपावत के उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ असवाल के नेतृत्व में संयुक्त दल ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। सड़क के धंसने से खेतों में भारी मात्रा में मलबा आने से फसलों का भी नुकसान हुआ है। टीम सड़क के धंसने के कारणों का पता लगाएगी।
चंपावत के भू-वैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि सड़क के धंसने की वजह का पता लगाने के लिए गहन परीक्षण किया जा रहा है। चट्टान का झुकाव सड़क की तरफ होने से भी ये हालात पैदा होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही समरेखन के पहलू की भी जांच की जा रही है। संयुक्त टीम में लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल थे।