स्मैक संग दबोचा गया शरीफ…जेल भेजा

चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, सालवनी जंगल से बरामद हुई 3.28 ग्राम स्मैक
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में पुलिस ने स्मैक संग एक व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ NDPS ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।पुलिस के मुताबिक आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत सालवनी जंगल से 1 फरवरी को शरीफ (42) निवासी वार्ड नंबर 3 टनकपुर के कब्जे से 3.28 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कठायत, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, नासिर शामिल थे।

error: Content is protected !!