
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास एक शख्स को 845 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत पुलिस ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास चेकिंग के दौरान एक शख्स से 845 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान सूरज बिष्ट (27) निवासी राकड़ीफुलारा चंपावत के रूप में की गई। आरोपी के खिलाफ चंपावत कोतवाली में NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ANTF प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, अशोक वर्मा शामिल थे।

