गंभीर रूप से चोटिल युवक हायर सेंटर रेफर
घायल युवक के परिजनों की शिकायत पर फौजी व उसके साथियों पर केस
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र के धरमघर के एक होटल में पार्टी कर रहे युवकों के बीच बात-बात पर हुए विवाद से एक युवक को होटल की छत से नीचे फेंक दिया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक फौजी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
29 जून की शाम को लोहाघाट क्षेत्र के कुछ युवक चौमेल रोड में धरमघर होटल की छत में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान यहां पहुंचे लोहाघाट क्षेत्र के युवक भी उन लोगों की पार्टी में शामिल हो गए। बताया जा रहा है किसी बात को लेकर युवकों में आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोहाघाट के युवक को होटल की छत से नींचे फेंक दिया। गंभीर रूप से चोटिल युवक को उसके साथी लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को सिर में लगी चोट के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृदुल की हालत अभी चिंताजनक बनी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घायल फोर्ती निवासी मृदुल बगौली (21) के परिजनों की तहरीर पर फौजी हेमंत और उसके कुछ साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना एसआई पूरन सिंह तोमर कर रहे हैं।