
लोहाघाट में कोलीढेक पुल के पास 17 अगस्त की सुबह गिरा पेड़ लोहाघाट-खेतीखान सड़क पर हुए इस वाकये में कैंटर क्षतिग्रस्त
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में कोलीढेक पुल के पास 17 अगस्त की सुबह बारिश के बीच एक भारी-भरकमदेवदार का पेड़ सड़क किनारे खड़े कैंटर के ऊपर गिर गया। घटना के समय ना तो कैंटर के भीतर कोई था और नहीं सड़क के उस हिस्से में कोई आवाजाही हो रही थी। इस कारण कोई जख्मी नहीं हुआ, अलबत्ता कैंटर को काफी नुकसान हुआ है।
इस वाकये से लोहाघाट-खेतीखान सड़क पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हंसराज सागर के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया। टीम में राजेश खर्कवाल, भरत सिंह, प्रतिभा राणा, नीलम राणा, हिमांशु कुमार, अनवर अली, राजेंद्र मेहता और नारायण सिंह बोहरा शामिल थे।

