
पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने सुविधाओं को दुरस्त करने का DM से आग्रह किया
शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से, लेकिन रास्ते से लेकर पेयजल व पथ प्रकाश की दिक्कत
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। शारदीय नवरात्र में अब महज 16 दिन बचे हैं, लेकिन मां पूर्णागिरि धाम की व्यवस्थाओं में बरसाती मार चुनौती बनी हुई है। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दे मेले की सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने का आग्रह किया है।
शारदीय नवरात्र (22 सितंबर) से पूर्णागिरि धाम में मेला शुरू होगा, लेकिन इस बार पिछले सप्ताह हुई बारिश ने पूर्णागिरि क्षेत्र में काफी नुकसान पहंचाया है। इसके दृष्टिगत पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने 4 सितंबर को DM को ज्ञापन दे मां पूर्णागिरि धाम मेले की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह हुई बारिश से ना केवल भैरव मंदिर के आगे पैदल मार्ग टूटा है, बल्कि पेयजल व बिजली साहित कई अन्य दिक्कतें भी हैं। मंदिर क्षेत्र के काफी हिस्से में पानी की आपूर्ति बाधित है। कई जगह रास्तों के हाल भी ठीक नहीं है। पंडित तिवारी ने कहा कि नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में उहें असुविधाओं से बचाने के लिए समय रहते कदम उठाया जाना जरूरी है।


