
लोहाघाट के नजदीक के गंगनौला की घटना
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी फायर ब्रिगेड की टीम
कई लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट से लगे गंगनौला ग्राम पंचायत के चनोड़ा तोक का दुमंजिला भवन में आग लग गई। आग लगने से तमाम घरेलू सामग्री सहित बड़ा नुकसान हुआ है। अलबत्ता मकान में रह रहे शख्स ने भाग कर जान बचाई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। अलबत्ता माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक आज 24 सितंबर की सुबह हरिश्चंद्र जोशी और खिलानंद जोशी के दुमंजिला मकान में एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते मकान आग की लपटों से घिर गया और लकड़ी का मकान धू-धू कर जल गया। मकान में रह रहे हरिश्चंद्र जोशी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। बताया गया कि आग लगने से कई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दोनों परिवारों का भवन व अधिकांश समान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलने पर लोहाघाट से फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर के नेतृत्व में दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान बुरी तरह जल चुका था। आग बुझाने में लीडिंग फायरमैन कुंदन बसेड़ा, राजेश खर्कवाल, भैरव सिंह, फायरमैन भरत सिंह, चंचल सिंह, उमेश कुमार, राजेंद्र मेहता के अलावा प्रकाश जोशी, परमानंद जोशी, नारायण दत्त जोशी, धर्मानंद जोशी आदि स्थानीय लोगों ने सहयोग किया।
सूचना पर राजस्व निरीक्षक राजेंद्र गोस्वामी, उप निरीक्षक हिमांशु बिष्ट व रवि महर ने मौके पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है।



