85 ग्रामीणों का इलाज हुआ… स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए

पाटी विकासखंड के अमौली में लगा स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर भी लगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। पाटी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमौली में 85 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अमौली में 21 मार्च को आयोजित शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी बलवीर सिंह के नेतृत्व में लगाए शिविर में परीक्षण के अलावा ग्रामीणों को मौसमी बदलाव से होने वाली बीमारी से बचाव की जानकारी भी दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत की प्रशासक निशा देवी, फार्मेसी अधिकारी योगेश कन्नौजिया, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विकास थ्वाल, सीएचओ सोनिया, आशा कार्यकर्ता नीमा देवी आदि ने सहयोग किया। इंसानी इलाज के अलावा यहां पशुपालन विभाग ने भी शिविर लगाया। जिसमें पशुपालकों को पशुओं के इलाज के साथ मवेशियों को सेहतमंद रहने के टिप्स दिए गए। शिविर में डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. अरविंद जोशी, डॉ. राहुल बोहरा, डॉ. कमल सिंह, पूरन भट्ट, नीरज भट्ट, नवल भट्ट, कमल भट्ट, सूरज भट्ट, बबलू भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!