राजकोट के गेम जोन में भीषण आग… 12 बच्चों सहित 24 की मौत

कचरे से आग भड़कने का अंदेशा, 30 सेकेंड में ही आग ने लिया विकराल रूप
राजकोट। गुजरात के राजकोट के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में 25 मई की शाम करीब 5.30 बजे भीषण आग लग गई। गेम जोन ऑन लाइन गेमिंग कम्युनिटी है। हादसे में 12 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई। अब तक 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की सूचना है।
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। अभी प्रशासन यह नहीं बता पाया है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। आग पर तीन घंटे में काबू पाया जा सका। कुछ चश्मदीदों का कहना है कि आग बमुश्किल 10 सेकेंड में फैल गई। मौके पर मौजूद यश पटोलिया ने कहा कि हम लोग रेस्टोरेंट में बैठे थे। तभी वहां आग लग गई। 10 सेकेंड में ही आग ने पूरे एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। इस वजह से काफी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकडिय़ां भी इधर-उधर बिखरी हुई थीं। इनके आग की चपेट में आने से भी आग ने विकराल रूप ले लिया। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!