
फिसलने से गिरे श्रद्धालु के सिर में लगी चोट
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु फिसलने से जख्मी हो गया। जिसे आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तल्याणी देवी सिविल लाइन जिला उन्नाव निवासी अमर कुमार (30) पुत्र स्वर्गीय हरिलाल परिजनों के साथ 19 जुलाई को मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए थे। देवी मां के दर्शन के बाद काली मंदिर के निकट एक धर्मशाला में स्नानागृह जाते वक्त फिसलने से चोटिल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया। डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया कि श्रद्धालु के सिर में चोट लगी है। अलबत्ता इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।


