फंदे पर लटका मिला शव

बनबसा में रह रहे धारचूला निवासी व्यक्ति की मौत, मौत की वजह का पता नहीं, पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में रह रहा एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक धारचूला निवासी अमित शाह (39) पुत्र स्वर्गीय रणबहादुर शाह कुछ समय से बनबसा मीना बाजार में बच्चों और पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। दरोगा दिलबर सिंह भंडारी ने बताया कि रविवाार की रात 9:30 बजे परिजनों की सूचना पर पुलिस किराये के मकान पर पहुची, तो कमरा भीतर से बंद था। खिड़की से देखने पर अमित शाह फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिख रहा था। कमरे को खोलकर शव को फंदे से निकाला गया। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मृतक का पत्नी से झगड़ा होने की बात सामने आ रही है। जिसकी वजह से पत्नी पास ही में अपने मायके चली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का एक पुत्री और एक पुत्र है।

अमित शाह। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!