
रजत जयंती के रूप में मनाई जाएगी उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ
DM मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1 से 11 नवंबर तक होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को अंतिम रूप दिया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाया जाएगा। DM मनीष कुमार की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों व BJP नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में 1 से 11 नवंबर तक होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को अंतिम रूप दिया गया। बताया कि राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में 11 दिवसीय समारोह जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों को जन भागीदारी के साथ मनाया जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार 1 नवंबर को जिले के विभिन्न ग्रामीण और नगर निकायों में स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, हस्तशिल्प एवं प्रमुख स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और पशु प्रदर्शनी आयोजित होगी। 2 नवंबर को अंडर-17 फुटबॉल और सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों की क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। साथ ही चिकित्सा शिविर, गोट वैली प्रशिक्षण, गैर-संचारी रोग जन जागरूकता कार्यक्रम और नशा मुक्त भारत पर शपथ का आयोजन किया जाएगा। 3 नवंबर को पशु रोग नियंत्रण टीकाकरण जागरूकता शिविर, मातृ स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम और राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में ट्रैक एंड फील्ड का आयोजन होगा। इसी दिन कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने का भी कार्यक्रम होगा। 4 नवंबर को शिशु स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, बूम घाट में गंगा आरती, 5 नवंबर को सभी विकासखंडों में कृषक गोष्ठी और लखपति दीदी का सम्मान होगा। 6 नवंबर को पोषण अभियान रैली, पैराग्लाइडिंग और वृद्ध योग शिविर होगा। 7 नवंबर को पुस्तक मेला और माउंटेन बाइकिंग रैली, 8 नवंबर को बहुउद्देशीय शिविर, राज्य आंदोलनकारी, पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा। 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य अवसर पर गोरलचौड़ मैदान में योग शिविर, रक्तदान शिविरों का आयोजन, विभिन्न योजनाओं की घोषणा, 10 नवंबर को बायर-सेलर मीट होगी। जबकि 11 नवंबर को फ्रंटलाइन वर्करों का सम्मान होगा।
बैठक में मौजूद थे ये लोग:
उत्तराखंड एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य कृष्णानंद जोशी, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, हिमेश कलखुड़िया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, प्रकाश बोहरा, हरीश मिश्रा, CDO डॉ. जीएस खाती, DDO दिनेश सिंह दिगारी, APD विमी जोशी, नगर पालिका के EO भारत त्रिपाठी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी।





