
आई-राइज के तत्वावधान में लोहाघाट में हुई कार्यशाला में शिक्षक पवन, अनीस, पारस, बेला, कमल व नेहा रहे इनोवेशन चैंपियन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में माध्यमिक शिक्षकों की तीन दिवसीय विज्ञान-गणित कार्यशाला संपन्न हो गई। कार्यशाला का आयोजन भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे और आई-राइज के सहयोग से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड की ओर से किया गया।
समापन समारोह में निदेशक (अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण) वंदना गर्ब्याल ने आनलाइन माध्यम से शिक्षकों से संवाद किया और उनके अनुभव साझा किए। समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने चंपावत जिले में सत्र की पहली आई-राइज कार्यशाला के सफल आयोजन की सराहना की। डायट प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने शिक्षकों से कक्षा-कक्ष में सीखे गए अभिनव प्रयोगों के निरंतर अभ्यास का आह्वान किया। समन्वयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि इनोवेशन चैंपियन पवन कुमार, अनीस अहमद, पारस जुकरिया, बेला रानी, कमल कापड़ी और नेहा जोशी ने केमिस्ट्री अराउंड अस, मिक्सचर एंड सेपरेशन, मैथमेटिकल कनेक्शन, त्रिकोणमिति, भोजन, इकोसिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्नेटिज्म, नंबर एंड शेप्स आदि विषयों पर आधारित रोचक एवं व्यावहारिक प्रयोगों का प्रदर्शन किया। आई-राइज कोर्डिनेटर अक्षय कुलकर्णी ने शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की। जबकि सह-समन्वयक डॉ. अनिल मिश्रा ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने पर बल दिया। कार्यशाला में जिले के 60 माध्यमिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. अवनीश शर्मा, कृष्ण सिंह ऐरी, दीपक सोराड़ी, डॉ. पारुल शर्मा, डॉ. एलएस यादव, नवीन उपाध्याय आदि मौजूद थे।



