‘सही इलाज मिले और मरीजों से हो संजीदा व्यवहार’

टनकपुर उप जिला अस्पताल का DM मनीष कुमार ने किया निरीक्षण
तहसील कार्यालय का भी हुआ मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को जिम्मेदारी और संजीदगी से मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार की रात टनकपुर उप जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ये हिदायत दी। कहा कि मरीजों को ना केवल तत्काल सही इलाज मिले, बल्कि मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार भी हो।
उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब और दवा वितरण केंद्र को भी देखा। DM ने चिकित्सा उपकरणों की कार्यशील स्थिति एवं पर्याप्तता सुनिश्चित करने के सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी को निर्देश दिए। बाद में उन्होंने टनकपुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी प्रमाण पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों के काम में बेवजह देरी पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!