‘नेताजी बोस छात्रावास की खामियों का दूर करें’

DM मनीष कुमार ने टनकपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। DM मनीष कुमार ने टनकपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय आवासीय बालक छात्रावास का सोमवार की रात निरीक्षण किया। DM नेे बच्चों से संवाद कर उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं, छात्रों की दिनचर्या, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं परिसर की सफाई के प्रबंध की समीक्षा की। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बात कर पढ़ाई, दैनिक दिनचर्या सहित कई बिंदुओं की जानकारी ली। छात्रावास की व्यवस्था में पाई गई छुटपुट कमियों को दूर करने की हिदायत दी गई।
छात्रावास अधीक्षक को नियमित निरीक्षण करने, रिकॉर्ड को अपडेट रखने और छात्रों की शिकायतों के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। नेताजी आवासीय छात्रावास का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनवरी 2023 में ऐलान किया था। समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित इस योजना में अनाथ, घुमंतू, भीख मांगने वाले, कूड़ा बीनने वाले, बेसहारा और निर्धन श्रेणी के 50 छात्रों को पढ़ाई और खेलकूद के अलावा कौशल विकास से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।

error: Content is protected !!