
पतंजलि महिला योग समिति की वार्षिक बैठक
सम्मानित की गई बेहतरीन काम करने वाली महिलाएं, झोड़ा गायन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी कुसुम खर्कवाल ने कहा कि योग और प्राणायाम कई रोगों से निजात दिलाने के साथ आम लोगों के जीवन को गुणात्मक सुधार कर रहा है। लेकिन जगह की कमी से योग की कक्षाओं को लगाने में कई तरह की दिक्कतें हो रही है। इससे निजात दिलाने के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही हर तहसील व ब्लॉक मुख्यालय में योग भवन खोलने का आग्रह किया। इसे लेकर सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। जिला प्रभारी खर्कवाल ने देशभक्ति के गाने के साथ योग प्राणायाम कराया। इससे पूर्व समिति की वार्षिक बैठक का शुभारंभ PCS अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
समिति की जिला सह प्रभारी वंदना जोशी ने कहा कि योग की कक्षाओं के जरिए कई लोगों की बीमारियां ठीक हुई है। अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए बीमारी से ठीक हुए लोगों के छोटे-छोटे वीडियो बनाने के साथ अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने के साथ जागरूक भी किया जाएगा। आजीवन सदस्य रूपम अग्रवाल ने कहा कि योग व प्राणायाम रोग मुक्ति में भी मददगार है। कहा कि उन्होंने खुद तीसरे स्टेज की घातक बीमारी को ठीक किया है। रूपम ने सभी से नियमित रूप से योग करते हुए दूसरों को योग साधना के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।
चंपावत की तहसील प्रभारी बीना, लोहाघाट की प्रभारी सरोज पुनेठा, पाटी की प्रभारी किरन गड़िया ने योग के प्रचार प्रसार के साथ पोषणयुक्त खानपान की जरूरत बताई। सरोज भट्ट, प्रेमा देउपा ने भी विचार रखे। योग के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली महिलाओ को सम्मानित भी किया गया। झोड़ा गायन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।







