
सतर्कता विभाग की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते कल चंपावत के दो वन कर्मियों को किया था गिरफ्तार
देवभूमि टुडे
चंपावत। सतर्कता विभाग की टीम द्वारा घूसखोरी के आरोप में कल 25 अक्टूबर को गिरफ्तार दोनों वन कर्मियों को वन विभाग ने निलंबित कर दिया है। चंपावत वन प्रभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे पिथौरागढ़ के DFO आशुतोष सिंह ने सतर्कता विभाग की कार्रवाई के बाद दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं वन विभाग की इस चौकी पर दूसरे कर्मी भेजे जा रहे हैं।
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने कल 25 अक्टूबर को चंपावत से 3 किलोमीटर दूर तल्लादेश को जाने वाले मार्ग पर स्थित वन विभाग की चौकी पर दस्तक दी। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता टीम ने चौकी के पास पहुंच दोनों वन कर्मियों (वन रक्षक दीपक जोशी और भुवन
चंद्र भट्ट) को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।
शिकायतकर्ता को जंगल में गिरा चीड़ का पेड़ अपनी गौशाला के लिए चाहिए था। उस कटे पेड़ को ले जाने पर दोनों वन कर्मियों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी पकड़ ली और डराकर 40 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दोनों को सतर्कता टीम ने कल शनिवार को दबोचा।



