
समान नागरिक संहिता के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के लिए चंपावत पालिका में आयोजित किए जा रहे विशेष शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। आम नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत चंपावत नगर पालिका परिषद UCC (समान नागरिक संहिता) के अंतर्गत विवाह एवं पंजीकृत विवाह की अभिस्वीकृति के निःशुल्क पंजीकरण के लिए शिविर लगा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को लगाए शिविर में कुल 25 लाभार्थियों ने UCC के अंतर्गत विवाह पंजीकरण सुविधा का लाभ लिया।
विवाह पंजीकरण के लिए दंपती को आधार कार्ड, व्यक्तिगत एवं संयुक्त फोटोग्राफ, राशन कार्ड, पैन कार्ड तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर सहित जरूरी दस्तावेजों के साथ नगर पालिका कार्यालय में लगे शिविर में पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से 4 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। ये कर्मी नागरिकों को मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करेंगे।
.





