रिटायर्ड कैप्टन लच्छी चंद नहीं रहे…92 साल में निधन

रिटायर्ड कैप्टन लच्छी चंद नहीं…92 साल में हुआ निधन
1986 में आठवीं गोरखा रेजीमेंट से सेवानिवृत्त हुए थे कैप्टन लच्छी चंद
टनकपुर शारदा घाट में हुआ अंतिम संस्कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। आठवीं गोरखा रेजीमेंट के सेवानिवृत्त कैप्टन लच्छी चंद नहीं रहे। 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने भोजीपुरा, बरेली अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। 1986 में कैप्टन पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने समाज सेवा शुरू कर दी। वे आमबाग में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को शारदा घाट में किया गया। जहां उनके पुत्र अवकाश प्राप्त कैप्टन राजेंद्र चंद और खटीमा महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष चंद ने मुखाग्नि दी। निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व सैनिक संगठन टनकपुर व बनबसा के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन जनक चंद, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चंद, आमबाग की ग्राम प्रधान ललिता खत्री, मोहनपुर की ग्राम प्रधान राधिका चंद, पूर्व ग्राम प्रधान कमला चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य हरिओम सेठी, पूर्व उप प्रधान हरीश चंद राजा, नगर पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य अंबादत्त पंत, नरेश सिंह कुंवर, सूबेदार महेश चंद्र जोशी, नारायण दत्त चिल्कोटी, भैरव दत्त जोशी, सतीश चंद, एडवोकेट धर्मेंद्र चंद, अर्जुन चंद, गोविंद जोशी, गोविंद चंद, राजेंद्र भट्ट समेत तमाम लोगों ने दुख जताया।

कैप्टन लच्छी चंद। फाइल फोटो)
error: Content is protected !!