सांप ने युवक को डसा…गंभीर

टनकपुर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र का मामला

देवभूमि टुडे
टनकपुर। टनकपुर के एक मोहल्ले में सांप ने एक युवक को डस लिया। घटना की जानकारी मिलते ही युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक टनकपुर के बंगाली कॉलोनी निवासी समर विश्वास (23) बुधवार रात अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान एक सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने से अचेत समर को परिजन आननफानन में सीधे खटीमा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसे आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अलबत्ता हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!