पुलिस अधिकारी विवेचनाओं में तेजी लाएं:CO राणा

CO शिवराज सिंह राणा ने रीठा साहब थाने का निरीक्षण किया
साइबर अपराधों से निपटने, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी
अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मेलन कर समस्याओं का समाधान किया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने लघिया घाटी के रीठा साहिब थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना रीठा साहिब में नियुक्त विवेचकों की समीक्षा कर की गई। जिसमें लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों, पंचायतनामा, सम्मन, वारंट, नोटिस, IT एक्ट, E-बिटबुक, E-सम्मन, नेटग्रीड आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। CO ने कहा कि किसी भी विवेचना को बेवजह रूप से लंबित नहीं रखने एवं सभी मामलों का विधिक निस्तारण शीघ्र करें।
क्षेत्राधिकारी राणा ने कार्यालय अभिलेख, मैस, बैरक, आपदा उपकरण आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मियों को आपदा उपकरणों सुव्यवस्थित रखने, कार्यालय एवं भोजनालय परिसर की नियमित सफाई, नियमित शस्त्राभ्यास करने, लावारिस माल/वाहनों का निस्तारण शीघ्र करने, आम लोगों को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930, POCSO एक्ट एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों को शस्त्र खोलने-जोड़ने का अभ्यास एवं बलवा ड्रिल कराई गई।
सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर उनकी निजी, पारिवारिक और विभागीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए मौके पर ही समाधान किया गया।थाना रीठा साहिब क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ 22 अक्टूबर को गोष्ठी कर साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!