चंपावत बाईपास रोड में जल्द शुरू कराएं काम: मंत्री अजय टम्टा


चंपावत जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
JJM और PMGSY की नियमित समीक्षा करें
स्वांला डेंजर जोन में जनवरी तक निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए युद्धस्तर पर काम करने के दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि चंपावत बाईपास के निर्माण में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर कर काम शुरू करवाया जाए। चंपावत कलक्ट्रेट दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक में उन्होंने बाईपास के लिए भूमि का मुआवजा भुगतान जल्द पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता, निष्ठा और समयबद्धता के साथ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन, PMGSY के कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों में समन्वय के जरिए तेजी लाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर उसे उसी रूप में चंपावत में भी लागू करने के निर्देश दिए।
मोटा अनाज को जिले में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने के लिए महिला समूहों के जरिए मिलेट्स से बने उत्पाद नमकीन, बिस्किट आदि को विद्यालयों में बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पिरुल ब्रिकेटिंग को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने को कहा। बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत टनकपुर में भूमि चिह्नित कर छात्रावास निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा।
बाद में भाजपा कार्यालय में मंत्री अजय टम्टा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वांला डेंजर जोन में निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। बताया कि टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है। जनवरी तक स्वांला निर्बाध सुचारु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लोनिवि को स्वांला क्षेत्र में वैकल्पिक रोड का सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने और एक नया ग्रीनफील्ड रोड प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। DM मनीष कुमार ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
दिशा की बैठक में मौजूद थे ये लोग:
उत्तराखंड पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, लोहाघाट के चेयरमैन गोविंद वर्मा, प्रदेश निर्मल माहरा, वरिष्ठ नेता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सतीश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, सूरज प्रहरी, विकास साह, राजू बिष्ट, प्रेमा चिल्कोटी, मणिप्रभा तिवारी, सनी वर्मा, DM मनीष कुमार, CDO डॉ. जीएस खाती, SDM अनुराग आर्य, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, CMO डॉ. देवेश चौहान, DDO दिनेश सिंह दिगारी, PD विमी जोशी, लोनिवि चंपावत खंड के EE एमसी पलड़िया, लोहाघाट के EE हितेश कांडपाल आदि।

error: Content is protected !!