
साहित्यकार डॉ. विष्णु दत्त भट्ट ‘सरल’ की 6 पुस्तकों का पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया विमोचन
देवभूमि टुडे
चंपावत। साहित्यकार और सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. विष्णु दत्त भट्ट ‘सरल’ की 6 पुस्तकों का यहां चंपावत GGIC के ऑडोटोरियम में विमोचन हुआ। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने डॉ. सरल की पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. सरल द्वारा बेहद सरल भाषा में लिखी गई ये पुस्तकें बच्चों और विशेषकर युवाओं का मार्गदर्शन करने में मददगार होंगी।
हिंदी के शिक्षक और सेवानिवृत्ति से पूर्व लंबे समय तक GIC देवीधुरा के प्रभारी प्रधानाचार्य रहे डॉ. सरल इससे पूर्व कई पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उनकी हाइकु मंजरी, सपने, गीत मेरे स्वर तुम्हारा, चेली, सुनो कहानी और कोमल किसलय का विमोचन पालिकाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. तिलकराज जोशी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति वल्लभ सक्टा, खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम खर्कवाल, गिरीश चंद्र पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय, डॉ. जनार्दन चिलकोटी, हिमांशु जोशी, भूपेंद्र देव ताऊजी, डॉ. डीएन तिवारी, बीना जोशी, आशा टम्टा, ओमप्रकाश जोशी, कमला वेदी, रेडक्रॉस सोसायट के अध्यक्ष राजेंद्र गहतोड़ी आदि मौजूद थे।







