गुस्से में रोडवेज कर्मी…काला फीता बांध किया प्रदर्शन

रोडवेज के नियमित और वाह्य कर्मियों ने वेतन सहित कई मांगों को लेकर लोहाघाट में जताया विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। रोडवेज के नियमित और वाह्य कर्मचारियों ने वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर काला फीता बांधकर धरना दिया। कर्मचारियों ने जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। आज 16 अक्टूबर को छमनियां स्थित डिपो कार्यशाला में कैलाश मुरारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज किया। कर्मचारियों का कहना था कि नियमित कर्मियों को 2 माह का और वाह्य कर्मचारियों को 1 माह का वेतन नहीं मिला है। जिससे त्योहारी सीजन में कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाह्यस्रोत कर्मचारियों को पक्का करने की मांग करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी मालिकों को परमिट देने का विरोध किया। कर्मचारियों ने बताया कि पहले चरण में काला फीता बांधकर विरोध जताया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में गोपाल महर, सतीश जोशी, सतीश सुतेड़ी, गोविंद जोशी, कैलाश सिंह फर्त्याल, जीवानंद जोशी, गोपाल भट्ट, शिवराज नेगी, जनक बहादुर, नरेश कुमार, दीपक कुमार, गोविंद देव, ललित मोहन, मनोज ,ऋचेश कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!